क्या आप परेशान हैं ? कार्यों में अनायास ही बाधायें आ जाती हैं ?
आपके कुंडली में ही छिपा है आपके जीवन का सारा रहस्य
शिवाशीष ज्योतिष द्वारा कुंडली विश्लेषण : अनुभवी ज्योतिर्विद डॉ0 अमित कुमार उपाध्याय द्वारा कुंडली विश्लेषण से आप अनेक प्रकार की बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं , आप की जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति ही आपके सम्पूर्ण जीवन की दिशा और दशा बनाती तथा बिगाडती है , यदि अच्छी तरह से कुंडली का अध्ययन किया जाये तो हम यह आसानी से जान सकते हैं की कौन सा गृह सबल तथा कौन सा बलवान है , इस प्रकार ज्योतिषीय सलाह से हम जीवन अनेक प्रकार के समाधान प्राप्त कर आसानी से बाधाओं को पार करते हुए सुखमय जीवन का आनंद उठाते हैं| आपकी कुंडली में छिपे रहस्यों को जानकार हम उचित रत्नों, यंत्रों , एवं अन्य सस्ते एवं सरल उपाय , शिवाशीश ज्योतिष के मित्रों तक पहुचाते रहते हैं .
कुंडली अध्ययन द्वारा शिवाशीष ज्योतिष सलाह केंद्र में निम्नवत समस्याओं के लिए सलाह दी जाती है |
विवाह सम्बन्धी समस्याएँ : अक्सर समाज में माँ बाप को बच्चों के विवाह के लिए भटकते हुए देखा जाता है, जो की कुंडली में बैठे ग्र्हो के कुप्रभाव का ही कारण होता है ,विवाह सम्बन्धी कुंडली अध्ययन में हम विवाह के लिए प्रयत्न पूर्वक शुभ लग्न और समय का विचार करते हैं तथा विवाह में उत्पन्न हो रही देरी एवं बाधा का कारण जान कर उसका सटीक और सरल उपाय बतलाते हैं , जो की हर वर्ग के लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके |
व्यापार सम्बन्धी समस्याएँ : आप कब और किस प्रकार का व्यवसाय करें , कौन सा व्यापर आप के लिए लाभकारी होगा , आपके कुंडली का अध्ययन कर हम इसका सुझाव सरल भाषा में देते हैं , कई बार पाया गया है की अच्छे खासे व्यापार में अचानक लोगों को बढ़ी हानि उठानी पड़ती है , कुंडली के अध्ययन से हम लाभ हानि का अंदेशा भी लगा सकते हैं और समुचित उपाय बतलाते हैं |
परिवार सम्बन्धी समस्याएँ: कई मित्रों के अक्सर फ़ोन आते हैं जो हर प्रकार से संपन्न हैं , परन्तु पारिवारिक कलह के कारण उनका जीवन बहुत कष्टदायी हो जाता है , यदि आपके पास हर प्रकार की धन दौलत है परन्तु पारिवारिक शांति नहीं है तो उस स्थिति में सब कुछ व्यर्थ हो जाता है , एक परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों पर एक दूसरे के ग्रहों का अच्छा एवं बुरा प्रभाव देखा गया है , कुंडली अध्ययन एवं समुचित उपाय से पारिवारिक कलह से आसानी से मुक्ति पाई जा सकती है |
शिक्षा सम्बन्धी समस्याएँ: उच्च स्तर की शिक्षा , सभी माता पिता की अपने बच्चों के लिए कामना होती है, परन्तु साड़ी सुविधाओं को प्रदान करने के बाद भी बच्चे का अध्ययन में मन नहीं लगता है , या आप विदेश में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आपको सही अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है , कुंडली विश्लेषण में हम आपको सिक्षा के छेत्र में आने वाली बाधाओं का समुचित समाधान बतलाते हैं|
प्रेम सम्बन्धी समस्याएँ: हर व्यक्ति की इच्छा मन चाह प्यार प्राप्त करने की होती है , परन्तु इसमें सफलता सभी को नहीं मिलती , आपकी कुंडली में ही छिपा होता है आपके जीवनसाथी , प्रेमी प्रेमिका का रहस्य , शिवाशीस ज्योतिष में हम प्रेम सम्बन्धी कुंडली का अध्ययन कर समुचित उपाय बतलाते हैं |
संतान सम्बन्धी समस्याएँ : शादी के कई वर्षों बाद देखा गया है की कई वर्ष बाद भी लोगों को संतान सुख की प्राप्ति नहीं होती है , इस विषय में हमे दोनों प्रकार के उपायों को अपनाना चाहिए १ . अच्छे डॉक्टर की सलाह , २. ज्योतिषी सलाह , कुंडली के संतान भाव को अध्ययन कर हम आपके संतान के विषय में सुझाव और उपाय प्रदान करते हैं |
स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ: जीवन में स्वस्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है ये सर्वमान्य सत्य है , आपके पास चाहे जितना भी धन क्यों न हो परन्तु यदि आपका स्वस्थ्य सही नहीं रहता तो सारा धन धरा का धरा रह जायेगा , अतेव कुंडली का अध्ययन कर जातक को स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के प्रति सचेत किया जाता है और सरल उपाय shivashish jyotish centre. द्वारा प्रदान किया जाता है |